Jaunpur News : ​ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में 33 खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

जौनपुर। शहर के रूहट्टा मोहल्ले में सिद्धि अकादमी में रविवार की सुबह करीब 10 बजे ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान 33 खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह भी देखने को मिला। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न बेल्ट ग्रेड की परीक्षाएं दीं। 



इस अवसर पर सिद्धि अकादमी की प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह ने बताया कि ताइक्वांडो का वास्तविक अर्थ है - शरीर की शक्ति, मन का संतुलन और जीवन में सफलता है। समस्त परीक्षाएं जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह, प्रबंधक श्रीमती शिवाली सिंह एवं कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज मानव की देखरेख में हुईं। 



इस अवसर पर सत्यदेव सिंह, कोच शिवम कौशिक, कोच पीयूष राज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी आनंद उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का परिचय देते हुए ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



Post a Comment

0 Comments