13 साल पहले आई इस मज़ेदार रोमांटिक कॉमेडी शिरीन फ़रहाद की तो निकल पड़ी ने पूरे देश का दिल जीत लिया था। आज इसके 13 साल पूरे होने पर कास्ट और क्रू फिर से इस फिल्म के ह्यूमर, चार्म और इमोशनल जर्नी को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
अपनी यादें ताज़ा करते हुए बोमन ईरानी बोले, "कुछ फ़िल्में कैरेक्टर की वजह से ख़ास होती हैं, कुछ लोगों की वजह से शिरीन फ़रहाद की तो निकल पड़ी दोनों थी। फ़रहाद बनना, शिरीन यानी फ़राह ख़ान के साथ पेयर-अप होना और बेला भंसाली सहगल का डायरेक्शन… ये सफ़र अविस्मरणीय था। कॉमेडी भी, दिल भी सब कुछ पैक था इसमें। आज इसे फिर सेलिब्रेट करके मज़ा ही आ गया!"
बेला भंसाली सहगल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बोमन और फ़राह को ऑनस्क्रीन एक अनएक्सपेक्टेड लेकिन आइकॉनिक जोड़ी बना दिया। ज़िंदगी के लेट-लव की वॉर्म स्टोरी और स्लाइस-ऑफ़-लाइफ़ ह्यूमर ने इसे कल्ट फेवरेट बना दिया।
आज भी जब फ़ैन्स अपने फ़ेवरेट मोमेंट्स शेयर करते हैं और फिल्म को दोबारा देखते हैं, तो ये याद दिलाता है कि असली कहानी जिसमें दिल और हंसी दोनों हों कभी पुरानी नहीं होती।
https://www.instagram.com/p/DNunEBr0K3U/?igsh=Y3Q3d3VieWQwZWZi
0 Comments