Jaunpur : ​जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात

33 करोड़ रुपये की लागत से करंजाकला में होगा स्थापित
जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से जनपद को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। यह विद्यालय करंजाकला ब्लाक के आईटीआई स्कूल के पास बनेगा। यह जानकारी श्री यादव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी। अपने जनसम्पर्क कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बीते 6 दिसम्बर को केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने पूरे देश में 85 नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है। इन 85 विद्यालयों में उत्तर प्रदेश में 5 विद्यालय खुलने की संस्तुति हुई है जिसमें अपने जनपद को भी सौगात मिली है। पयागीपुर स्थित आईटीआई परिसर में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने के लिए हर स्तर पर जितनी कोशिश हो सकी किया और जितनी बाधा थी उनको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया। आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री के आशीर्वाद से जनपद के विकास में एक नया अध्याय लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि 33 करोड़ की लागत से बनने वाले इस केंद्रीय विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेंगे और 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। जिससे इतने लोगों को स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं एवं गतिविधियों को पूर्ण करने में परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशचन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी डॉ. ब्रह्मेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments