राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ढके शव को लेकर घर पहुंचे थे सैनिक
केराकत, जौनपुर। असम में सड़क दुर्घटना में मृत आर्मी जवान राजेश कुमार यादव लांस नायक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ढके शव को जब सेना के जवान सोमवार को सुबह शहाबुद्दीनपुर स्थित पैतृक घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने बिलखने से माहौल पूरा गमगीन हो गया। उनके शव के साथ आए सैनिकों उन्हें सम्मान के साथ सलामी देकर शव को कंधा देकर शव यात्रा रवाना किया। शव यात्रा में आस-पास के गांव के भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शव का मुखाग्नि मृतक सैनिक के पिता धन्नी लाल यादव प्रधान व मृतक सैनिक के दोनों बच्चे रियान यादव 5 वर्ष व आयान्स 3वर्ष ने संयुक्त रूप से दिया। शव का अंतिम संस्कार सिहौली गोमती नदी घाट पर कर दिया गया। मालूम हो कि मृतक लांस नायक राजेश कुमार यादव 14 इन्जीनियरिंग मद्रास रेजीमेंट सिलीगुड़ी में तैनात रहे। वहीं अपनी पत्नी गुड़िया यादव व दोनों छोटे बच्चों रियान व आयान्स के साथ रहते थे। शनिवार को सायंकाल बाइक से कहीं जाते समय असंतुलित होकर गिर गये जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गयी थी। राजेश यादव फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी थे। अपने मृदुल स्वभाव के चलते शहाबुद्दीनपुर गांव सहित आस-पास के गांव के लोगों में बहुत लोकप्रिय रहे। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता चन्द्रशेखर आजाद के छोटे भाई सैनिक राजेश यादव के मौत की सूचना मिलते ही तहसील केराकत के अधिवक्ताओं ने शोक श्रद्धांजल अर्पित करने के बाद शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
0 Comments