Jaunpur : भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों को दिया 100 ट्रैकशूट

पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय के वार्षिकोत्सव, खेल रैली में दिखाया छात्रों ने दमखम
जौनपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर विकास क्षेत्र सिरकोनी के वार्षिकोत्सव एवं दो दिवसीय खेलकूद सोमवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण एवं पूर्ण विकास होता है, इसलिए पढ़ाई के साथ खेलते भी रहना चाहिए। मुख्य अतिथि के द्वारा सिरकोनी विकास क्षेत्र के परिषदीय खिलाड़ियों को भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा प्रदत्त 100 ट्रैकशूट भी वितरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं बेहद प्रतिभाशाली और सौभाग्यशाली हैं जिन्हें यह अवसर मिला है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल के माध्यम से अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना जैसे गुण विकसित होते हैं।
अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान सुचिता सिंह ने कहा कि विजयी होने के बाद अभिमान नहीं करना चाहिए और हारने पर अपने प्रतिद्वंद्वी के प्रति ईर्ष्या का भाव भी नहीं रखना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर दौड़ के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। संचालन राम मिलन ने किया।

Post a Comment

0 Comments