Jaunpur : एनएसएस छात्रों ने चलाया एड्स जागरूकता अभियान

मड़ियाहूं, जौनपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं एनएसएस के छात्रों ने जनजागरूकता अभियान चलाया 1 दिसंबर से इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। किसक्रम में जागरूकता रैली निकालना प्रमुख स्थलों पर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना हाथों में बैनर लिए हुए छात्र-छात्राएं पूरे नगर में भ्रमण करते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही थी। छात्रों के साथ मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक, कार्यक्रम अधिकारी सुनील मौर्य, देवेंद्र उपाध्याय, दया सिंधु एवं दुर्गेश्वरी पांडे छात्रों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। समापन पर छात्रों ने एड्स जागरूकता अभियान के तहत शपथ लिया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. अजय वर्मा, डॉ अमिताभ पांडे, डॉ मनोज शुक्ला, आशीष उपाध्याय, पवन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments