घरेलू पशुओं को मारकर की जा रही है तस्करी


  घरेलू पशुओं को मारकर की जा रही है तस्करी

पुणे। घरेलू पशुओं को गुंगी दवा देकर मारकर पशु अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है। यह मामला मुलशी तहसील के नंदगांव देवधर इलाके का है।  में इस मामले में पौड थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पिछले कुछ दिनों से अंबवाने ग्राम पंचायत सीमा में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गाय और बैलों की हत्या की जा रही है। इसके बाद इन मृत जानवरों के अंगों को काटा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में पुणे में इस तरह की सात से आठ घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना 7 सितंबर को नंदगांव में हुई थी। अनंत वलंज के बैल को मारकर उसके अंग निकाल लिए गए। इस संबंध में पौड पुलिस को साक्ष्य भी दिए गए। हैं। ऐसा करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments