डांगे चौक में शिवसेना का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस नेता का जताया विरोध

डांगे चौक में शिवसेना का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस नेता का जताया विरोध

 पिंपरी-चिंचवड़। शहर जिला शिवसेना के सभी महिला आघाडी, युवति सेना, फादर बॉडी और युवा सेना के नेतृत्व में डांगे चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस और नेता सुनील केदार के गैरजिम्मेदाराना बयान का विरोध जताया और नारेबाजी की। इस समय जिला प्रमुख बालासाहेब  वाल्हेकर ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस सत्तारूढ़ थी , लेकिन महिलाओं के कल्याण के लिए कोई कारगर योजना अमल में नहीं लाई। बैंक घोटाले के आरोपी को लाडली बहनों का सशक्तिकरण देख कर पेट दर्द हो रहा है। आगामी चुनाव में कांग्रेस को लाडली बहने सबक सिखाएंगी।
विरोध के दौरान शहर प्रमुख निलेश तरस ने कहा कि कांग्रेस विधायक सुनील केदार ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। इस बयान का हम विरोध करते हैं। लाडली  बहना योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है और योजना का लाभार्थी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में खड़े हैं।

ये रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल
शिवसेना उपजिला प्रमुख राजेश वाबले, खंडूशेठ चिंचवडे, दिलीप पांढरकर, महिला जिला संघटिका शैला पाचपुते, देहूरोड शहर प्रमुख दीपक चौगुले, महिला युवति सेना रितु कांबले, सायली आलवे, युवा सेना शहर प्रमुख माउली जगताप, चिंचवड विधानसभा संघटिका शारदा वाघमोडे,उपसंघटिका सुनीता चंदने धरना-प्रदर्शन में शामिल थे।

कांग्रेस और नेता लाडली बहन योजना को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में महिला सशक्तिकरण को लेकर इस योजना को अमल में लाया है। इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को मिल रहा है। जबकि इस योजना को लेकर कांग्रेस और नेता सुनील केदार ने योजना के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। इस बयान का हम सभी विरोध करते हैं।
-

सरिता साने,शहर संघटिका, शिवसेना  

Post a Comment

0 Comments