बहन के प्रेमी को खदान में फेंककर की हत्या
पिंपरी चिंचवड़। बहन से प्रेम प्रसंग के चलते तीनों ने एक युवक को खदान में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार (20 सितंबर) को सुबह 8:30 बजे देहुरोड पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्राई जीसस चर्च के पीछे पहाड़ी की तलहटी में हुई। मारे गए युवक की पहचान अजय जोगिंदर लुक्कड़ (21) के रूप में हुई है। इस मामले में कुणाल चंदू सकट (18), प्रेम सचिन मोरे (19) और ओमकार उर्फ गणेश रवींद्र पवार नामक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सहायक पुलिस आयुक्त देवीदास घेवरे के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस को सीमा के अंदर देहुरोड-कात्रज बायपास रोड पर ट्राई जीसस चर्च के पीछे पहाड़ी की तलहटी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। इसके मुताबिक देहुरोड पुलिस ने जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो युवक अजय लुक्कड़ मृत पाया गया। अजय की हत्या किये जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए देहुरोड पुलिस ने जांच शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। अजय लुक्कड़ का आरोपी कुणाल सकट की बहन से प्रेम संबंध था। इसी वजह से कुणाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अजय को देहूरोड़ थाने के पास खदान के पास बुलाया। वहां से आरोपियों ने अजय को खदान में धकेल दिया। इसमें अजय की मौत हो गयी। देहुरोड पुलिस जांच कर रही है।
0 Comments