Jaunpur : ​परियोजनाओं को समय से पूरा न करने पर होगी कार्रवाई

मंडल आयुक्त ने की 5 करोड़ से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा
जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी कौशल राज शर्मा ने जनपद की 5 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, खेलो इंडिया योजना के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल, आयुष चिकित्सालय निर्माण, रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा परिवर्तको के क्षमता वृद्धि, अतिरिक्त परिवर्तक लगाने, जर्जर तार बदलने, आरडीएससके दितीय फेज के अर्न्तगत कराये जा रहे कार्यों, आईटीआई सिददीकपुर निर्माण कार्य, राजकीय बालिका कालेज मल्हनी आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिस भी कार्यदायी संस्था, अधिकारी, ठेकेदार, अथवा सम्बन्धित के स्तर से शिथिलता बरती जाएगी, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने सेतु निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा बनाये जा रहे सेतु, पहुंचमार्ग, उपरिगामी सेतु के निर्माण में तेजी लाने गुणवत्तापूण कार्य करने के निर्देश दिये। इंदिरा गांधी स्टेडियम में बन रहे मल्टीपरपज हाल को जून 2025 तक पूर्ण कराने तथा सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। सिल्ट सफाई का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश एक्सइएन सिंचाई को दिये। पुलिस लाइन में आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त विद्युत कनेक्शन न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कनेक्शन देने के साथ ही अवगत कराने को कहा।
उन्होंने जनपद में फेमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रगति बढाने का निर्देश दिया। डिप्टी आरएमओ से धान क्रय के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि शासन के द्वारा दिये गये लक्ष्यों का पूर्ण करें और इस वर्ष 50 हजार किसानों से धान की खरीद की जाए।  बीज और उर्वरकों के उपलब्धता बनी रहे। भूमि अधिग्रहण के पश्चात किसानों को मुआवजा दिए जाने आदि के संबंध में जानकारी भी ली। आगामी महाकुम्भ के दृष्टिगत सड़के, स्ट्रीट लाइट, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठण्ड को देखते हुए अलाव, कम्बल और रैन बसेरा क्रियाशील करने से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर सीडीओ साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, इशिता किशोर, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments