​Jaunpur : कोर्ट के आदेश पर 20 दिसंबर को होगी पुनर्मतगणना

शाहगंज ब्लाक के सोंधी कार्यालय में पुनर्मतगणना तैयारी शुरू
जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 8 के सभी प्रत्याशियों को भेजा गया पत्र
खेतासराय, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या 8 के प्रत्याशियों की 20 दिसंबर को पुनर्मतगणना होगी। इसकी सूचना सभी 13 प्रत्याशियों को पत्र के माध्यम दे दी गई है। पुनर्मतगणना सोंधी ब्लाक कार्यालय सभागार में होगी। वर्ष 2021 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या 8 से शोले राजभर निर्वाचित घोषित हुए थे। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। इस मामले में अपर जिला जज चतुर्थ न्यायालय से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पुनः न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों की मतगणना का आदेश पारित किया है जिसमें पाराकमाल, हाजी रफीपुर, अरंद, अशरफपुर उसराहटा, आर्यनगर कला, डांडसौली, सैदगोरारी ग्राम सभा शामिल हैं। बीडीओ शाहगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 20 दिसम्बर को पारा न्याय पंचायत की पुनः मतगणना ब्लॉक मुख्यालय के मीटिंग हाल में होगी। उक्त वार्ड के 13 प्रत्याशियों को सूचना भेजी जा रही है। 20 दिसम्बर को 25 मतदान स्थलों की पुनर्मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 5 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, तीन गणना सहायक नियुक्त रहेंगे। मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पुनर्मतगणना उपजिलाधिकारी बदलापुर सन्तबीर सिंह और तहसीलदार शाहगंज आशीष कुमार सिंह की मौजूदगी में होगी।

Post a Comment

0 Comments